Romantic Shayari in Hindi – हिन्दी में रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari in Hindi अर्थात इस article में आप पढेंगे, हिन्दी में रोमांटिक शायरी. हमने आपके लिए इस post में बहुत सी प्रेम भरी शायरी का संकलन किया है.
Romantic Shayari in Hindi - हिन्दी में रोमांटिक शायरी
List of Romantic Shayari in Hindi
मेरी इन बाहों में आकर…
जब कभी सिमटोगे तुम… मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी।
love shayari in hindi for boyfriend -हिन्दी में रोमांटिक शायरी
तुझमें समा जाऊँ…
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
तड़प रहीं हैं साँसें…
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
very romantic shayari in hindi for girlfriend |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
आपके प्यार में फ़ना…
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
जान लुटा देते…
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
very romantic shayari in hindi for wife |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
जान से भी ज्यादा…
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
कहना ज़रूर था…
अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।
mohabbat romantic shayari in hindi|हिन्दी में रोमांटिक शायरी
मुलाकात हो तुझसे…
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
hot romantic shayari in hindi for girlfriend |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
कोई इतना चाहें तुम्हें तो बताना...
कोई तुम्हारे इतने इतने नाज़ उठाये तो बताना...
लव यू तो हर कोई कहेगा तुमसे...
कोई हमारी तरह कहे तो बताना...!!
*********************************
मेरी यादों में तुम हो, या मुझ में ही तुम हो..
मेरे ख्यालों में तुम हो, ये मेरा ख्याल ही तुम हो..
दिल मेरा धड़क के पुचे, बार बार एक ही बात..
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो...!!
Romantic shayari in hindi |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
*********************************
शब्द के होंठो पर रखकर दिल के भेद ना खोलो..
में आंखों से सुन सकता हूं तुम आंखों से बोलो..!!
*********************************
आज तो हम ख़ूब रूलेंगे उन्हे..
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है...
*********************************
romantic shayari in hindi for husband| हिन्दी में रोमांटिक शायरी
पालको की हलचल को इकरार कहते हैं..
किसी को धुनें नज़र तो उसे इंतज़ार कहते हैं..
किसी के बिना जब दिल बीच हो तो उसे प्यार कहते हैं....
*********************************
कौन कहता है हम उसके बिना मर जाएंगे
हम तो दरियां है सुमंदर में उतर जाएंगे
वो तारश जाएंगे प्यार की एक बंद के लिए
हम तो बदल है प्यार के किसी और पर बरस जाएंगे !!
*********************************
romantic shayari in hindi 2 line|हिन्दी में रोमांटिक शायरी
कौन कहता है सवारने से बढ़ती है खूबसुरती..!!
दिलो में चाहत हो तो चेहरे यूं ही निखार जाते हैं...
*********************************
काश प्यार विच जुड़वाँ न हुंडियां
दुनियां विच बेवफाईयां न हुंडियां
काश जिंदगी विच खुशियां ही हुंडियां
काश एह रोज तन्हाईयां न हुंडियां
*********************************
romantic shayari in hindi for love |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
बेशक हम आशिक है, लाख दुआं एह हो गए हैं...
पर उनका क्या करें, जो नजरों से मदहोश करते हैं..!!!
*********************************
खा तलाश करोगे तुम दिल हम जैसा...
जो तुम्हारी बेरुखी भी सहे और प्यार भी करे....!!!
*********************************
हाथों में उल्फत का नाम होता है।
आँखों में चलता जाम होता है,
ख़ानज़ार की ज़रुरत है यान्हा किस...
जहां नजरों से कटे आम होता है!
*********************************
love shayari in hindi with images |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है!
कम्बाखत सिरफ महसुश होता है!
की चू के गुजरा है!!!
*********************************
सच्चा प्यार वही है जो
love shayari in hindi rahat indori |हिन्दी में रोमांटिक शायरी
आँखों से काजल बहने ना दे...
और होंथो पर लिपिस्टिक रहने ना दे !!!
*********************************
love shayari in hindi status| हिन्दी में रोमांटिक शायरी
प्यार करने वाले मरते नहीं मार दिए जाते हैं...
कोई कहता है जला दो में..
कोई कहता है दफना दो में..
पर कोई ये क्यों नहीं कहता की मिला दो में...!!
0 Comments